Huawei Nova 3, Nova 3i भारत में लॉन्च


Nova 3 में 6.3 इंच की Full HD Plus Display है जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 19:5:9 है. इसमें HiSilicon Kirin 970 procceser दिया गया है और इसमें 6GB Ram है. यह Android 8.1 Oreo पर आधारित EMUI 8.2 पर चलता है. इसकी Internal Storage 128GB है.
Chini Smartphone  maker Huwai honor ने India में दो नए Smartphone – Nova 3 और Nova 3i  lunch किए हैं. Price: Nova 3 की शुरुआती कीमत 34,999 रुपये है. जबकि Nova 3i की Price 20,990 रुपये है. Nova 3 में 6GB Ram के साथ 128GB की Internal Storage  दी गई है. जबकि Nova 3i में 4GB Ram के साथ 128GB की Internal Storage दी गई है.


दोनों Smartphone Purpal और Balck color वेरिएंट में मिलेंगे. इनकी Pre Booking  आज यानी 26 July से Amzon Indai की Website पर होगी. Company ने कुछ Offer का भी ऐलान किया है. इसके तहत Exchange Offer में योग्य पुराना स्मार्टफोन Exchange करके 2,000 रुपये का एडिशनल Discount  लिया जा सकता है. इसके अलावा Jio Cashback  भी मिलेगा और 100GB Exta data भी मिलेगा.

Huawei Nova 3 की बिक्री 23 अगस्त से शुरू होगी, जबकि Nova 3i को कस्टमर्स 7 अगस्त से ही खरीद सकते हैं.
Nova 3 में 6.3 इंच की Full hd Plus Display है जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 19:5:9 है. इसमें HiSilicon Kirin 970 Procesor दिया गया है और इसमें 6GB Ram है. यह Android 8.1 Oreo पर आधारित EMUI 8.2 पर चलता है. इसकी Internal Storage 128GB की है.


Photography के लिए इस स्मार्टफोन में Dual rear Camera दिया गया है. इनमें से एक 16 MagaPixal का है जिसका ऐपर्चर f/1.8  है, जबकि दूसरा camera 24 MagaPixal का है.  इसमें Face डिटेक्शन Autofocus और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सीन रिकॉग्निशन भी दिया गया है.

Huawei Nova 3 में 3,750mAh की Battery दी गई है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, WiFi, ब्लूटूथ और USB Type C दिया गया है.

Huawei Nova 3i Specification


इस स्मार्टफोन की स्क्रीन 6.3 इंच की है और ये भी फुल एचडी प्लस है ऐस्पेक्ट रेश्यो 19:5:9 का है. इसमें company का इन हाउस प्रोसेसर Octocore HiSilicon Kirin 710 दिया गया है. इस Smartphone में 4GB रैम है और 128GB की इंटरनल मेमोरी है जिसे Micro SD Card  के जरिए बढ़ाया जा सकता है.

फोटोग्राफी के लिए इस Smartphone में वर्टिकल Dual Camera  दिया गया है. इनमें से एक 16 MagaPixal का है, जबकि दूसरा 2 MagaPixal का है. इस स्मार्टफोन के फ्रंट में भी दो Selfi camera दिए गए हैं. इनमें एक 24 MagaPixal का है, जबकि दूसरा 2 MagaPixal का है. इसकी बैटरी 3340 mAh की है.